पर्यटन नगरी मांडू ने बढ़ाएं पॉलिथीन और डिस्पोजल से पूर्ण मुक्ति की ओर कदम
मध्य प्रदेश की पहली निशुल्क बर्तन बैंक की रविवार को हुई मांडू मैं शुरुआत
मांडू (कपिल पारिख) - पर्यटन नगरी मांडू में रविवार को प्रदेश की पहली बर्तन बैंक का शुभारंभ हुआ नगर परिषद द्वारा मांडू के मुख्य चौराहे पर पर्यटक को स्थानीय व्यापारियों की उपस्थिति में योजना की शुरुआत हुई पर्यटन नगरी मांडू को स्वच्छ सुंदर बनाने और पॉलिथीन और डिस्पोजल से पूर्ण मुक्त करने की दिशा में यह प्रदेश का पहला अभिनव प्रयास नगर परिषद ने किया है नगर परिषद के सीएमओ संजय कानूनगो ने आज तक आज तक 24 को बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के अंतर्गत योजना शुरू की गई है शुरुआत में मांडू की तीन होटलों के व्यवसायियों द्वारा इस योजना के लिए फंड उपलब्ध कराया गया है इस योजना में मदद करने वालों को इनकम टैक्स में टैक्स में छूट मिलने के लिए प्रावधान रहेंगे इस अवसर पर उपस्थित पर्यटको ने प्रदेश की इस पहली बर्तन बैंक की योजना की सराहना की है।
Tags
dhar-nimad