कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह एवं आदिवासी जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम ने किया शहर में सघन जनसंपर्क | Congress pratyashi kantilaal bhuriya ke sath nagriy prashasan mantri shri singh

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह एवं आदिवासी जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम ने किया शहर में सघन जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह एवं आदिवासी जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम ने किया शहर में सघन जनसंपर्क

झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर में 13 अक्टूबर, रविवार को हाट बाजार के दिन कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने सघन एवं धुआंधार जनसंपर्क किया। भाजपा ने इस दिन जहां शहर में भव्य रोड-षो एवं सभा के माध्यम से झाबुआ की जनता को आकर्षित करने का प्रयास किया, तो कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम ने मोर्चा संभालते हुए पूरे शहर में मुख्य बाजारों एवं काॅलोनियों  गली-मौहल्लों में घूमकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याषी श्री भूरिया का भव्य स्वागत भी हुआ। 

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह एवं आदिवासी जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम ने किया शहर में सघन जनसंपर्क

कांतिलाल भूरिया ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत शहर के मध्य राजवाड़ा से की। उनके प्रचार-प्रसार और जनंसपर्क में आगे प्रचार वाहन चल रहा था। जिस पर कांग्रेस प्रत्याषी के बेनर एवं पोस्टर लगे हुए थे एवं प्रचार वाहन के माध्यम से कांतिलाल भूरिया को शहर की जनता से विजयी बनाने की अपील की जा रहीं थी। इसके पीछे ढोल-धमाकों के साथ कांग्रेस के झंडे,बेनर एवं अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेश डोशी, आषीष भूरिया, गौरव सक्सेना, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबर, युथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विजय भाबर, ऋषि डोडियार, विषाल राठौर सहित बाहर से आए जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने चलते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार ओर जनसंपर्क किया। 

मुख्य बाजारों सहित गली-गली, घर-घर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याषी एवं मंत्रीद्वय

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया एवं उनके साथ नगरीय प्रषासन मंत्री जयवर्धनसिंह एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम द्वारा मुख्य बाजारों में जनसंपर्क करने के साथ ही शहर के वार्डों मे काॅलोनियों एवं गली-मौहल्लों में जाकर भी रहवासियों से मिलते हुए कांग्रेस प्रत्याषी श्री भूरिया ने जहां युवाओं को गले लगाया तो बड़े-बुजुर्गों से आशीवाद लिया। इस दौरान जगह-जगह उनका पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया गया। 

नगरीय प्रषासन मंत्री ने प्रचार का अपनाया नया अंदाज

जनसंपर्क के दौरान नगरीय प्रषासन मंत्री जयर्वधनसिंह एक नए अंदाज में दिखाई दिए। वह जब वार्डों में गली-मौहल्लों में रहवासियों से मिले, तो उन्होंने ‘जय श्री राम’ से अपनी बात शुरू करते हुए सभी को पहले अपना परिचय दिया कि ‘मै मप्र सरकार का नगरीय प्रषासन मंत्री आपसे अपील करता हूॅ कि आप कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया को अपना अमूल्य वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं, उनका यह अंदाज कई लोगांे को पसंद आया और इस बात की तारिफ भी की गई। साथ ही आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम ने भी अपने चित-परिचित अंदाज में मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने हेतु आग्रह किया। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलला भूरिया का यह सघन जनसंर्पक शहर में करीब 4-5 घंटे तक चला।

Post a Comment

Previous Post Next Post