विजयादशमी पर थाने पर विधि विधान से हुआ शस्त्र पूजन
पेटलावद/रायपुरिया (मनीष कुमट) - विजयादशमी के अवसर पर रायपुरिया थाने पर शस्त्र पूजन किया गया आपको बता दें कि रायपुरिया थाने पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी डी एसपी पूजा शर्मा के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया इस अवसर पर थाना स्टाफ रायपुरिया एस आई कुंवर सिंह चौहान , ए एस आई प्रेम सिंह भूरिया , ए एस आई प्रहलाद सिंह चुंडावत , एच सी लखन सिंह सोलंकी , एच सी शिवकुमार शर्मा , एच सी चतर सिंह रावत , एच सी नरेंद्र नायक , एच सी जितेंद्र सिंह , आरक्षक रूप सिंह , भगवती पाटीदार , रूपसिंह गणावा , शाहरुख , रवि , अविनाश , रिछु सिंह , मालसिंह, पार्वती, बिंदु , भगत सोलंकी एवं वीरेंद्र उपस्थित रहे वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Tags
jhabua