पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियाँ | Padbhar grahan krne ke baad sdm ne swasthya kendra ka kiya ochak nirikshak

पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियाँ

पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियाँ

मुरैना (संजय दीक्षित) - नव पदस्थ एसडीएम अंकिता धाकरे ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया।जिसमें कई खामियां नजर आयी।गंदगी को देखकर नाराजगी जताई।चौखपुरा के हैजा पीड़ितों से मिली।इसके बाद अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का भृमण किया।जिसमे पता चला कि बच्चों को नेपकिन और कपड़े नही दिए जा रहे हैं।उसके बाद एनआरसी में कुपोषण बच्चे न होने पर भी जवाब तलब किया और नाराजगी जताई।एसडीएम ने कहा कि  अस्पताल में खामियों के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर के पास भेजेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post