हाॅस्पीटल की व्यवस्थाओं में सुधार लायें, अन्यथा खैर नही: कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास | Hospital ki vyavasthao main sudhar laye anyatha kher nhi

हाॅस्पीटल की व्यवस्थाओं में सुधार लायें, अन्यथा खैर नही: कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास 

हाॅस्पीटल की व्यवस्थाओं में सुधार लायें, अन्यथा खैर नही: कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

मुरैना (संजय दीक्षित) -  कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट  की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि संभागीय मुख्यालय जिला होने पर निर्धारित सभी टेस्ट होना सुनिश्चित करायें। जो टेस्ट नहीं हो रहे है, उन्हें तीन दिवस के अन्दर प्रारंभ करायें। शासन द्वारा मुरैना जिले को 361 दवाईयां निःशुल्क रोगियों को देने के निर्देश है। जिसमें 311 दवाईयां वितरित की जा रही है। 50 दवाईयां जिला अस्पताल में उपलब्ध न होकर वितरण नहीं हो पा रही है। इस आरोप में डाॅ. गिर्राज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होनें कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी निर्धारित सूची के अनुसार दवायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा दो वेतनवृद्धि डाॅ. गिर्राज गुप्ता की रोक दी जावेंगी।  जिला चिकित्सालय में ब्लड़ बैंक, लैब में सभी प्रकार की 48 जांच करने के निर्देश भी दिए गए थे। जिसमें से मात्र 36 जांचे की जा रही है। यह स्थिति ठीक नहीं है। शेष जांचे 3 दिवस के अंदर सुनिश्चित करें। जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य सिविल हाॅस्पीटल में सायनैज बोर्ड 7 दिवस के अन्दर लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होनें हाउसिंग बोर्ड के ई ई को दूरभाष पर निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में चल रहे टाइल्स निर्माण कार्य को करते समय मटेरियल को तत्काल उठायें, अन्यथा 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जावेगा, जो संबंधित निर्माण एजेन्सी से वसूल किया जावेगा। उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के पलंगों पर नम्बर प्लेट लगवायें। यह कार्य 1 नवम्बर तक पूर्ण हो जाना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सफाई कार्य दिन में तीन वार हो, निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली तो खैर नहीं होगी। पब्लिक में साफ-सफाई के प्रति अच्छा मैसेज पहुंचना चाहिये। इसके साथ ही समस्त डाॅक्टरों को निर्देश दिये है कि ड्यूटी को चिकित्सक महत्व दें, प्रातः 9 बजे, दोपहर 2.30 बजे और अपरान्ह 4 बजे बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति ली जावेगी। इसकी जानकारी प्रतिदिन मुझे मिलना सीएमएचओ सुनिश्चित करावें। जिसमें पैरामेडिकल स्टाॅफ भी शामिल रहेगा। ओपीडी का निरीक्षण मेरे द्वारा या किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी से कराया जावेगा। जो डाॅक्टर अनुपस्थित पाये गये तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। देखने में आया है कि कई डाॅक्टर्स लंच के बाद ओपीडी में उपस्थित नहीं होते है, वे नियमित पूरे समय ओपीडी में बैठना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बायोमैट्रिक मशीन सीएससी पर क्रय करने की अनुमति भी प्रदान की। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय के बाहर स्ट्रेक्चर एवं 3 कर्मचारी ड्रैस के साथ उपस्थित मिले। मेरे भ्रमण के समय अनुपस्थित मिले तो कार्यवाही होगी। प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सालय का कायाकल्प के नाम पर बजट प्रतिवर्ष प्राप्त होता है। यह राशि का सद्पयोग होना सुनिश्चित करें। इस वर्ष की राशि दिसम्बर माह के अन्त तक सद्पयोग हो अन्यथा संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही होगी।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद गुप्ता, प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ. ए.डी. शर्मा, डाॅ. आरसी बांदिल, बीएमओ, आरएमओ धर्मेन्द्र गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments