नवरात्र उत्सव पर गली-गली में गरबों की धूम | Navratr utsav pr gali gali main garbo ki dhoom

नवरात्र उत्सव पर गली-गली में गरबों की धूम


राजपुर (संजय सुरानिया)  - मां शक्ति की अराधना का पर्व नवरात्रि उत्सव नगर सहित आसपास के क्षेत्र में उत्साह से मनाया जा रहा है।मां भवानी की नगरी की गली गली में गरबों की धूम है। नगर के गुजरी चौक स्थित प्राचीन मां भवानी मन्दिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।श्रद्धालु गरबा नृत्य के माध्यम से मां की आराधना कर रहे हैं।नगर के कुशवाह समाज धर्मशाला प्रांगण में युवा कुशवाह समाज नवरात्र उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन रात्री में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।आयोजन में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु गरबे देखने पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post