खेल और शिक्षा में कभी भी ऊंच-नीच नहीं देखी-कलेक्टर श्री डाड | Khel or shiksha main kabhi bhi unch nich nhi dekhi

खेल और शिक्षा में कभी भी ऊंच-नीच नहीं देखी - कलेक्टर श्री डाड

खेल और शिक्षा में कभी भी ऊंच-नीच नहीं देखी-कलेक्टर श्री डाड

खेड़ीखुर्द में मनाया अस्पृश्यता निवारण शिविर

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - 02 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर खरगोन के नजदीक खेड़ीखुर्द की हाईस्कूल परिसर में बुधवार को अस्पृश्यता निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी भी खेल और शिक्षा के क्षेत्र में ऊंच-नीच का भाव नहीं देखा। आज महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री दोनों की जयंति है। 2 अक्टूबर को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित हो रहे हे। गांधीजी ने अपने पूरे जीवनकाल में कई कार्यों के लिए जाने जाते है। उनमें से एक स्वच्छता है। वास्तव में हमारे गांव स्वच्छ होंगे, तो गांव में रहने वाले सभी नागरिक व बच्चे भी स्वस्थ्य होंगे। गांधीजी ने स्वयं अपनी गंदगी को साफ किया है, जो प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का सबसे बड़ा संदेश देती है। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर श्री डाड सहित सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के साथ भोजन भी किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सहायक आयुक्त श्री जेएस डामोर, गोगावां जनपद सीईओ श्रीमती कविता आर्य व अजाक्स के संभागीय सचिव केबी मंसारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खेल और शिक्षा में कभी भी ऊंच-नीच नहीं देखी-कलेक्टर श्री डाड

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के साथ गलत व्यवहार करने वालों को दंडित करने के लिए कई कानुन बनाए गए है। अब इन वर्गों को डरने की जरूरत नहीं है। गलत व्यवहार करने वाले व्यक्तियों को सामने लाए, तभी तो जातिगत आधार पर आपके साथ न्याय किया जाएगा। एसपी श्री पांडेय ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजे और अपने घर के आसपास साफ, सफाई रखें, तो स्वास्थ्य बना रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हरेसिंह गुर्जर, पत्रकार दिलीप पंचोली और स्कूली बच्चों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News