मुंडघूसरी में शक्ति भक्ति के साथ हो रही दुर्गा जी की पूजा
बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले से 120 किलोमीटर दूर आदिवासी अंचल क्षेत्र के मुंडघूसरी गांव में धूमधाम से दुर्गा जी की पूजा अर्चना की जा रही है। एवं रात्रि कालीन में एवं रात्रि कालीन में भजन कीर्तन एवं जस का भी आयोजन किया जाता है। जिससे गांव में बड़ी खुशी की लहर छाई रहती है। जिसमें मुख्य रूप से योगेश रहांगडाले तारा सिंह पटले कप्तान सिंह धुर्वे (पंडा) संतोष पटले कमलेश सैयाम शेर सिंह वल्के राहुल पटले सोहनलाल चौहान पुनाराम अलकरे अजय रहांगडाले दीपक कटरे रूप सिंह सैयाम एवं समस्त ग्रामीणों का विशेष योगदान रहता है।