सी एस एफ जवान की बहन को जलाकर उतारा मौत के घाट
न्याय मांगने जवान भटक रहा दरबदर
भारत के सैनिक को ही न्याय नहीं, तो बाकी आमजन क्या रखे अपेक्षा
सैनिक की सहायता के लिए आगे आया राष्ट्रीय लक्ष्मी वाहिनी दल कलेक्टर कार्यालय पहुंच सभी ने जताया विरोध
शीघ्र न्याय नहीं मिलने पर लक्ष्मी वाहिनी दल करेगा आंदोलन - जीतिका विश्वकर्मा
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के परासिया तहसील के उमरेड थाना के ग्राम छाबड़ी मैं सोनिया पवार को ससुराल पक्ष ने केरोसिन डालकर जला दिया ,जिससे इसकी मौत नागपुर की हॉस्पिटल में हो गई ,परिवार सोनिया के ससुराल पक्ष के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने गए तो एफआईआर नहीं ली जा रही थी ,बड़ी मशक्कत के बाद एफ आई आर दर्ज की गई ,लेकिन आज भी मृतिका के पति व अन्य की गिरफ्तारी उमरेठ पुलिस ने नहीं की,, इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही बताई गई मृतक सानिया के परिवार न्याय मांगने दर-दर भटक रहे हैं।