मां दुर्गा का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, 108 देवी प्रतिमाएं की गई स्थापित
बालाघाट (टोपराम पटले) - प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी महिषासुर मर्दनी आदिशक्ति जगदम्बा भवानी मां दुर्गा की आराधना का शक्ति पर्व शारदेय नवरात्र की देश भर में धूम है । छोटे से गांव से लेकर महानगरों तक दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं।
आदिशक्ति मां भवानी के वैसे तो मुख्य रूप से नौ स्वरूप माने गए हैं । ज्यादातर पंडालों में इससे अधिक प्रतिमाओं की स्थापना के समाचार सम्भवतः नहीं देखे सुने गए हैं । किंतु बालाघाट जिले के बैहर में दुर्गा भक्तों ने मुख्य तीन प्रतिमाओं के अलावा देवी स्वरूप के 108 छोटी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर एक प्रकार से रिकॉर्ड बनाया है । स्थानीय बस स्टैंड में इसके लिए विशालकाय पंडाल बनाया गया है । इनके अलावा बैहर की प्रसिद्ध सिद्धपीठ सियारपाठ और खैरमाताट के स्वरूप की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से सजाकर रखा गया है । पंडाल के अलावा आसपास के क्षेत्र में रंग बिरंगी आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी भक्त जनों को आकर्षित कर रही हैं । समिति अध्यक्ष बताते हैं कि पिछले वर्ष दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पश्चात हुई बैठक में ही तय कर लिया गया था कि आने वाले शारदेय नवरात्र में 108 प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी । इसके साथ ही दुर्ग (छग) के मूर्तिकार को अपनी इच्छा बताते हुए तैयारी शरू कर दी गई थी । इस आकर्षक और अनोखे पंडाल में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां शक्ति स्वरूपा के 108 प्रतिमाओं के दर्शन हेतु आ रहे हैं ।
Best durga in balaghat
ReplyDelete