मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं सांसद गुमानसिंह डामोर ने किए आचार्य एवं प्रन्यास प्रवर के दर्षन - वंदन, धार्मिक चर्चा की
झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चातुर्मास हेतु विराजमान राजस्थान केसरी अष्ट प्रभावक आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ एवं प्रन्यास प्रवर मालव भूषण जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ के दर्शन-वंदन हेतु 14 अक्टूबर, सोमवार देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान पहुंचे।
उनके साथ इस अवसर पर विशेष रूप से क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप नायर, भाजपा प्रत्याषी भानू भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, नगर मंडल महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, युवा मोर्चा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य हर्ष मेहता आदि उपस्थित थे। बावन जिनालय पहुंचने पर सभी का तिलक लगाकर स्वागत श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कमलेष कोठारी, सुभाष कोठारी, संतोष रूनवाल, निलेष लोढ़ा, जितेन्द्र जैन, मनोज मेहता, अंकित रूनवाल, अक्षय लोढ़ा, तुषार कोठारी, रिंकू रूनवाल, वैभव जैन आदि ने किया। बाद सभी ने आचार्य नरेन्द्र सूरीजी एवं प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी के दर्शन-वंदन कर इस दौरान भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया ने उनकी जीत के लिए नवल एवं जलज से आर्शीवाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने आचार्य नरेन्द्र सूरीजी से धर्म संबधी करीब 10-15 मिनिट तक चर्चा भी की।
Tags
jhabua