जिला क्रिकेट एसोसिएशन की चयन स्पर्धा 20 अक्टूबर को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में
झाबुआ (मनीष कुमट) - संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर द्वारा प्रायोजित एवं खंडवा क्रिकेट एसोसिएषन द्वारा आयोजित अंडर-15 क्रिकेट स्पर्धा 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहीं है। इसके साथ ही खरगोन जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-18 स्पर्धा में जिला क्रिकेट एसोसिशन झाबुआ की टीम का चयन करते हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन 20 अक्टूबर को स्थानीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर सुबह 10 बजे से होगा।
जानकारी देते हुए डीसीए झाबुआ के अध्यक्ष अशोक सिन्हा एवं सचिव नटवरसिंह राठौर ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों का चयन जितेन्द्रसिंह शक्तावत, योगेश गुप्ता, रविन्द तंवर, यषवंत त्रिवेदी एवं नरेश पुरोहित द्वारा चयनकर्ता के रूप में उपस्थित रहकर किया जाएगा। चयन स्पर्धा मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को क्रिकट के प्रापर कीट में स्वयं की खेल सामग्रीयों के साथ उपस्थित रहना होगा। साथ ही लगातार तीन वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 की मूल अंकसूची एवं नगरपालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से साथ लेकर आना होगी। अंडर-15 की कटआॅफ डेट 1 सितंबर 2004 एवं अंडर-18 की कटआॅफ डेट 1 अक्टूबर 2001 रहेगी। अध्यक्ष श्री सिन्हा एवं सचिव श्री राठौर ने सभी खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या मे चयन स्पर्धा में भाग लेने की अपील की है।
Tags
jhabua