खेत पर काम करने गये उमरकोट निवासी आनंदीलाल पटेल के घर में दिन दहाड़े चोरी, रकम व जेवरात ले गए
झाबुआ (मनीष कुमट) - उमरकोट राजगढ़ रोड उमरकोट पटेल मोहल्ले में परिसर निवासी आनंदीलाल पटेल घर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुने घर में कल दोपहर के समय धावा बोल दिया हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह वे खेत पर कार्य करने चले गए थे। दोपहर करीब सवा 12 बजे अन्य सदस्य भी ताला लगाकर किसी काम से बाहर निकल गए थे । करीब 6 बजे बाद लौटे तो दरवाजे का इंटरलॉक टूटा था। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे नगदी हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर और जरूरी दस्तावेज गायब थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
Tags
jhabua