मोती तालाब में चलाया गया सफाई अभियान
बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले में पर्यटन एवं उससे संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में 02 से 13 अक्टूबर तक पर्यटन पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व के अंतर्गत जिले में स्थित पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए वहां पर सफाई का कार्य भी किया गया है। इसी कड़ी में आज 04 अक्टूबर को कलेक्टर श्री दीपक आर्य के नेतृत्व में मोती तालाब बालाघाट में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया और तालाब के चारों ओर सफाई की गई। इस अभियान में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं एवं आम जन ने भी भाग लिया। मोती तालाब की साफ-सफाई के इस अभियान में कदम संस्था का प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने एवं पर्यटन स्थलों को साफ-सुथरा बनाये रखने की शपथ दिलायी गई।
Tags
dhar-nimad