जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाएं ताकि समाज का नाम आगे हो | Jimmedari se apna dayitv nibhaye

जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाएं ताकि समाज का नाम आगे हो

जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाएं ताकि समाज का नाम आगे हो

धामनोद (मुकेश सोडानी) - कहार माझी समाज की     बैठक नगर की समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमे सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गए  मुख्य रूप से आगामी  5जनवरी 2020 को माझी कहार समाज का परिचय  सम्मेलन रखने का प्रस्ताव रखा गया  बैठक मे धरमपुरी ठीकरी महेश्वर मडलेश्वर मनावर आदि आसपास  के समाज बधुं शामिल हुए । जानकारी देते हुऐ समाज के  राजेश वर्मा ने बताया की आयोजन के लिये समाज के सभी जिम्मेदार लोगों को अलग अलग दायित्व भी सोपैं जाएंगे बैठक में बताया गया कि   समाज का नाम आगे हो इसके लिए सभी समाज जन मिलकर एकजुट होकर कार्य करें अन्य कई चर्चौ पर भी सहमति बनी   समाज के अनिल आर्य राजेश वर्मा धन्नालाल वर्मा हेमंत वर्मा अमित वर्मा  सहित कई समाज जन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post