महात्मा गांधी एक मोमबत्ती की तरह थे, जिन्होंंने पूरे संसार को किया रोशन - डॉ. एससी जैन | Mahatma gandhi ek mom batti ki tarha the

महात्मा गांधी एक मोमबत्ती की तरह थे, जिन्होंंने पूरे संसार को किया रोशन - डॉ. एससी जैन

महात्मा गांधी एक मोमबत्ती की तरह थे, जिन्होंंने पूरे संसार को किया रोशन - डॉ. एससी जैन

झाबुआ (मनीष कुमट) - शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वीं जयंती वर्ष मनाया गया। जिसमें ’सत्य के प्रयोग’, गांधीजी की आत्मकथा के गद्यांध निर्बल के बलराम, धर्म की समस्या, पूर्णाहुति का सामूहिक वाचन किया गया।

गांधी जयंती पर प्राचार्य डॉ. एससी जैन ने बताया कि सत्य पर चलने का एक मात्र रास्ता अहिंसा ही है। महात्मा गांधी एक मोमबत्ती की तरह थे, जिन्होंने पूरे ंसंसार को रोशन किया और पिघलते चले गए अर्थात अपना जीवन कुर्बान कर दिया। हम अपने अच्छे कर्मो से उनके सपनो का नया भारत बनाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ में डॉ. आरएस अजनार, प्रो. दिलीप राठौर, डॉ. लवीना चौहान, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र कुशवाह, मुनसिंह परमार, दीपक मेड़ा आदि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम बाद महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। संचालन डॉ. प्रदीप कटारा ने किया एवं आभार प्रो.रीना गणावा ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post