गांधी जयंती के अवसर पर नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा गरबा पांडाल में बनाई गई हिंदुस्तान के मानचित्र की आकर्षण रंगोली
पेटलावद (मनीष कुमट) - रायपुरिया देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रायपुरिया के झाबुआ चोराहा के नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा गरबा पांडाल में हिंदुस्तान के मानचित्र की रंगोली की आकृति बनाई गई, जो काफी आकर्षित कर रही है। कार्यकर्ताओं को हिंदुस्तान के मानचित्र की आकृति बनाने में करीबन डेढ़ से दो घंटे लगे। नव दुर्गा मित्र मंडल द्वारा रोजाना पांडाल में नया कुछ करते रहते हैं, ताकि जब पांडाल में गरबा खेलने श्रद्धालु पहुंचे तो उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए कि हम शहर में ही गरबा खेल रहे हैं।
Tags
jhabua