माँ त्रिवेणी मंदिर राजपुर में रहा चोथा दिन भक्तो का जमावाड़ा
राजपुर (संजय सुरानिया) - त्रिवेणी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी सप्तमी को मंदिर सजावट की जाएगी एवं 56 भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा माता के प्रति भक्तो की आराधना दिखी चौथे दिन भक्तो की भीड़ एवं माता को नो रोज नो तरह के सिंगार किया जाता है एवं हर रोज प्रसादी का वितरण किया जाता है राजपुर के त्रिवेणी मंदिर में 29 वर्षो से यहां माता की कृपा से हर वर्ष यह कार्य किया जाता है
Tags
badwani