गांधी जयंती पर स्कूली छात्राओं पर सितम, अधिकारियों ने की मनमानी | Gandhi jayanti pr schooli chhatrao pr sitam

गांधी जयंती पर स्कूली छात्राओं पर सितम, अधिकारियों ने की मनमानी

गांधी जयंती पर स्कूली छात्राओं पर सितम, अधिकारियों ने की मनमानी

थांदला (कादर शेख) - देश महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती मना रहा है उनके आदर्श सिद्धांत हमें सदैव याद रहेंगे उनका नाम जन्म जन्मांतर तक अमर रहेगा । गांधी जी के जन्म जयंती पर आज पूरा देश उनके द्वारा स्थापित मूल्यों पर चलकर तथा स्वच्छ विचारों पर चलने की प्रतिज्ञा ले रहा है । थांदला शहर में भी अनेकों आयोजन कर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में गांधीजी के जन्म जयंती पर अनेकों प्रतियोगिता का आयोजन कर नगर में छात्राओं द्वारा विशाल रैली निकाली गई रैली में बापू अमर रहे वह प्लास्टिक पर जनता को आगाह किया गया गांधीजी की जन्म जयंती उमंग के साथ मना रहे थे किंतु ऐसा लग रहा था कि शासन प्रशासन के नुमाइंदे व संगठन के बैनर तले आज जिस तरह से आयोजन किये गए ऐसा लगा सभी ने अपनी मजबूरी के चलते बोझ के रूप में कार्यक्रम कर इतिश्री कर ली । छात्र छात्राओं द्वारा नगर में रैली निकाली गई संस्था ने छात्र छात्त्रो को प्रातः 10:00 बजे ही संस्था में बुलाकर 4 घंटे की प्रतियोगिता आयोजित की वही उनके कंधों पर बस्तों का भार बांधकर नगर की परिक्रमा लगवा दी । बच्चों को बेवजह  कंधों पर वजन लादकर क्यो नगर में घुमाया गया । संस्था में ही स्थानीय शासन प्रशासन के जिम्मेदार भी गांधी जी की जीवन कथा पर प्रकाश डालकर उत्साहित हो रहे थे पर उन्हें रैली में बच्चो के शरीर पर वजन नही दिखाई दिया । संस्था के प्राचार्य द्वारा रैली का समापन आज़ाद चौक में ही किये जाने का कहकर बच्चों को बस्ते साथ मे ले जाने का आदेश दिया था । प्रश्न यह उठता है कि कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था तो फिर बच्चों को बस्ते साथ मे नही लाने के लिए क्यो निर्देशित नही किया गया यह जांच का विषय है । गांधीजी के सत्य और अहिंसा के संदेशों को शासन के नुमाइंदों ने किस तरह से आत्मसात किया यह इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News