जनकल्याण संस्था रामदल अखाड़ा समिति को माइक सेट भेंट किया | Jankalyan sanstha ramdal akhada samiti ko mike

जनकल्याण संस्था रामदल अखाड़ा समिति को माइक सेट भेंट किया

जनकल्याण संस्था रामदल अखाड़ा समिति को माइक सेट भेंट किया

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त बी. एन. शर्मा ने जन कल्याण के उपदेश्‍य से संचालित रामदल अखाड़े के जनसेवा कार्यो से प्रभावित हो कर समिति के संस्थापक पूर्षोतम प्रजापति को उनके निवास पर माइक सेट भेंट किया गया इस अवसर पर शिक्षा जगत के सितारें पदस्थ सहकर्मी एवं सी. एम. ओ. प्रमोद तोस्नीवाल उपस्थित रहे श्री प्रजापति ने शर्मा जी का समिति के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया नगर के हर वर्गो को लाभ पहुँचाने वाली ऎसी संस्था को भविष्य मे भी लगातार निःशुल्क चलाये जाने के लिये सभी से इसी प्रकार जुड़ने का आहवान भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post