मां दुर्गा भवानी की गोद भरी, महिलाओं ने ढोल मंजीरे पर किए भजन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर शक्ति का महापर्व नवरात्रि का आज सातवां दिन है ।आज माता भवानी को गोद भराई की जाती है ।इसी प्रकार से धन्नड खुर्द अग्रवाल काॅलोनी राम मंदिर के पास बाल गोपाल मित्र मंडल में भी अग्रवाल की महिलाओं ने मांदुर्गा भवानी की गोद भरी ।मां भवानी , मां शैलपुत्री की प्रतिमा की पुर्ण विधी- विधान से गोद भरी गई।उसके बाद माताओ,बहनो ने ढोलक,मंजिरे के साथ माता रानी के भजन गाए। कार्यक्रम मे अनिता तोमर, भारती सोनार,कविता सोलंकी, भारती सोलंकी,निकीता सेन, मीना पटेल रीना बदोडे सभी लोगों ने मां भवानी से सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की।