क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही | Crime branch evam thana gorakhpur police ki sanyukt karyawahi

क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

अवैध हथियारों की तस्करी में लिफ्त चार आरोपी गिरफ्तार, 05 देशी पिस्टल एवं 05 जिन्दा कारतूस जप्त
     
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा दुर्गेत्सव पर्व  को ध्यान मे रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों एवं अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करने हेतु उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था ।
           
क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. रायसिंह नरवरिया, अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल तथा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) डॉ. संजीव उईके  तथा नगर पुलिस अधीक्षकों द्वारा थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीमों तथा थानों में पदस्थ अधिकारी तथा कर्मचारियों एवं मुखबिरों को अबैध हथियारों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया था ।
            
अति. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व मे क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम को 4 आरोपियों को 05 देशी पिस्टल एवं 05 जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
           
दिनांक 04.10.19 को क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रिंकू उर्फ बाबू सोनकर निवासी सेठी नगर का एवं दमोह निवासी मंदीप पटेल अवैध हथियार लाकर जबलपुर मे बेचते हैं, सूचना पर रिंकू उर्फ बाबू सोनकर के सम्बंध मे पतासाजी करते हुये रिंकू सोनकर को पिपलेश्वर मंदिर के सामने गुप्तेश्वर रोड़ पर घेराबंदी कर पकडा गया, तलाशी ली गयी तो कमर में 2 लोडेड पिस्टल खोंसे हुये था, जिसे जप्त करते हुये रिंकू उर्फ बाबू सोनकर को थाना गोरखपुर लाया गया एंव सघन पूछताछ की गयी तो 1 पिस्टल ईसाई मोहल्ला निवासी अनमोल बेन को बेचना बताया, पतासाजी करते हुये भण्डारी अस्पताल के पास रोड पर खडे अनमोल बेन को पकड़ा गया एवं तलाशी ली गयी जो अपनी कमर में एक लोडेड देशी पिस्टल खोंसे हुये मिला  जिसे जप्त करते हुये अनमोल बेन को अभिरक्षा मे लेते हुये थाना गोरखपुर में रिंकू एवं बाबू सोनकर तथा अनमोल बेन के विरूद्ध थाना गोरखपुर मे प्रथक प्रथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
             
इसी प्रकार दमोह निवासी मंदीप पटेल के सम्बंध में पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मंदीप पटेल की मॉ जबलपुर में रेल्वे अस्पताल मे भर्ती है, मंदीप पटेल जबलपुंर आया हुआ है, पतासाजी करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ककरैया तलैया में दबिश देकर मंदीप पटेल को पकड़ा  गया जो तलाशी लेने पर अपनी पैन्ट की कमर में एक लोडेड देशी पिस्टल खोंसे हुये मिला जिसे जप्त करते हुये थाना गोरखपुर लाया गया एंव सघन पूछताछ की गयी तो 1 पिस्टल सेठी नगर निवासी नीरज सोंधिया को बेचना बताया, पतासाजी करते हुये सेठीनगर पानी की टंकी के पास दबिश देते हुये नीरज सोंधिया को पकड़ा जो अपनी कमर में एक लोडेड देशी पिस्टल खोंसे हुये मिला जिसे जप्त करते हुये मंदीप पटेल एवं नीरज सोंधिया के विरूद्ध थाना गोरखपुर मे प्रथक प्रथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
              
आरोपी मंदीप पटेल दमोह जिले का रहने वाला है, जो दमोह से दस हजार की पिस्टल लाकर जबलपुर में 15 हजार रुपये में बेचना बता रहा है , जिसके संबंध में तस्दीक की जा रही है ।
               
उल्लेखनीय है कि उक्त पकड़े गये चारों आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं मंदीप  पटेल के थाना दमोह देहात मे 6 अपराध मारपीट एवं अवैध शस्त्र के तथा थाना गोरखपुर में रिंकू सोनकर के विरूद्ध 8 अपराध  अवैध शस्त्र, मारपीट, अवैध शराब के, एवं अनमोल बेंन के विरूद्ध 9 अपराध मारपीट,  अवैध शस्त्र, के तथा नीरज सोंधिया के विरूद्ध 33 अपराध अवैध शराब, जुआ-सट्टा, मारपीट, अवैध शस्त्र, के पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है।

थाना गोरखपुर- अप.क्रं. 658/19, 659/19, 660/19 , 661/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट।

गिरफ्तार आरोपी

1. रिन्कू उर्फ बाबू पिता स्व. विजय सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी सेठी नगर, एफसीआई गोदाम के पीछे थाना गोरखपुर
( 02 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस जप्त)  (थाना गोरखपुर में 8 अपराध मारपीट एवं अवैध शस्त्र के)

2. अनमोल बेन पिता स्व.जालिम सिंह वेन उम्र 19 वर्ष निवासी   इसाई मोहल्ला गोरखपुर
( 01 देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस जप्त) (थाना गोरखपुर में 9 अपराध मारपीट एवं अवैध शस्त्र के)

3. मंदीप पटैल उर्फ कमलेश पिता राम दास पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी  दमोह
( 01 देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस जप्त) (दमोह जिले में 6 अपराध मारपीट एवं अवैध शस्त्र के)

4. नीरज सोधिया पिता स्व.जुगल किशोर सोधिया उम्र 28 वर्ष निवासी सेठी नगर गुप्तेश्वर म.नं. 2544 थाना गोरखपुर
( 01 देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस जप्त) (थाना गोरखपुर में 33 अपराध मारपीट, जुआ-सट्टा, एवं अवैध शस्त्र के)

जप्ती - अवैध  देशी 05 पिस्टल, 05 कारतूस जप्त ।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार कर फायर आर्म्स जप्त करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री उमेश तिवारी, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक रामगोपाल, मोहित उपाध्याय, बीरबल, महेन्द्र , खुमान , राम सहाय , राम मिलन तथा थाना गोरखपुर  के उप निरीक्षक मदन सिंह मरावी, संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि भोलाराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे, आरक्षक हरक बहादुर थापा, मोहित,  बल्देव विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News