नवरात्रि महिषासुर मर्दिनी मां श्री दुर्गादेवी का त्यौहार है | Navratri mahishasur mardini maa shri durgadevi ka tyohar hai

नवरात्रि महिषासुर मर्दिनी मां श्री दुर्गादेवी का त्यौहार है

नवरात्रि महिषासुर मर्दिनी मां श्री दुर्गादेवी का त्यौहार है

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - चिनार पार्क महू गांव महा आरती एवं जगराते के कार्यक्रम में चिनार पार्क पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला(भैया जी)ने महा आरती एवं भजन संध्या FC में शिरकत की एवं विचार व्यक्त करते हुए कहा देवी ने महिषासुर नामक असुर के साथ नौ दिन अर्थात प्रतिपदा से नवमीतक युद्ध कर, नवमी की रात्रि उसका वध किया । उस समय से देवी को ‘महिषासुरमर्दिनी’ के नाम से जाना जाता है । जग में जब-जब तामसी, आसुरी एवं क्रूर लोग प्रबल होकर, सात्त्विक, उदारात्मक एवं धर्मनिष्ठ सज्जनोंको छलते हैं, तब देवी धर्मसंस्थापना हेतु पुनः-पुनः अवतार धारण करती हैं । उनके निमित्त यह नवरात्रि का व्रत है महा आरती के इस धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से पं. उमानंद जी तिवारी, प्रमोद शर्मा, दीपक मिश्रा, ऋषि शर्मा, रोशन चौबे, प्रवीन वाजपेयी,मनोज सिह, प्रदीप पवार,जगदीश सैनी, रामगोपाल दादा, अमित श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, डां विनोद तिवारी, के. बी. सेन, आर. के. सिह, हेमंत, संजीव भार्गव, रवि मेकालिया, विशाल,संजय यादव, राहुल जैसवाल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, हरीकिशन, राम कुमार,  मनोज, गोवर्धन,लखन,सुरेश साहु, विजय, कनिष्क सेन, आनंद तिवारी , अजीत, लोधी, शुदर्शन साहू,रमन,शुभम,अमित तिवारी, संदीप, कन्हैया, रविन्द्र विश्वकर्मा, ललित पाटिल, दामोदर,गौरव तिवारी, पार्थ शर्मा राहुल, पुष्पेन्द्र ,रोहित बैश, विक्रम पवार, दामोदर सूर्यवंशी दीपक तापाड़िया आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News