नवरात्रि महिषासुर मर्दिनी मां श्री दुर्गादेवी का त्यौहार है
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - चिनार पार्क महू गांव महा आरती एवं जगराते के कार्यक्रम में चिनार पार्क पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला(भैया जी)ने महा आरती एवं भजन संध्या FC में शिरकत की एवं विचार व्यक्त करते हुए कहा देवी ने महिषासुर नामक असुर के साथ नौ दिन अर्थात प्रतिपदा से नवमीतक युद्ध कर, नवमी की रात्रि उसका वध किया । उस समय से देवी को ‘महिषासुरमर्दिनी’ के नाम से जाना जाता है । जग में जब-जब तामसी, आसुरी एवं क्रूर लोग प्रबल होकर, सात्त्विक, उदारात्मक एवं धर्मनिष्ठ सज्जनोंको छलते हैं, तब देवी धर्मसंस्थापना हेतु पुनः-पुनः अवतार धारण करती हैं । उनके निमित्त यह नवरात्रि का व्रत है महा आरती के इस धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से पं. उमानंद जी तिवारी, प्रमोद शर्मा, दीपक मिश्रा, ऋषि शर्मा, रोशन चौबे, प्रवीन वाजपेयी,मनोज सिह, प्रदीप पवार,जगदीश सैनी, रामगोपाल दादा, अमित श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, डां विनोद तिवारी, के. बी. सेन, आर. के. सिह, हेमंत, संजीव भार्गव, रवि मेकालिया, विशाल,संजय यादव, राहुल जैसवाल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, हरीकिशन, राम कुमार, मनोज, गोवर्धन,लखन,सुरेश साहु, विजय, कनिष्क सेन, आनंद तिवारी , अजीत, लोधी, शुदर्शन साहू,रमन,शुभम,अमित तिवारी, संदीप, कन्हैया, रविन्द्र विश्वकर्मा, ललित पाटिल, दामोदर,गौरव तिवारी, पार्थ शर्मा राहुल, पुष्पेन्द्र ,रोहित बैश, विक्रम पवार, दामोदर सूर्यवंशी दीपक तापाड़िया आदि उपस्थित थे।