20 अक्टूबर को महाकाल को मिलेगा वर्ल्ड ऑफ आवार्ड
उज्जैन (दीपक शर्मा) - मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित महाँकाल मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे अधिक भक्तों के दर्शन करने वाले मंदिरों में शामिल कर लिया गया है। मंदिर समिति और प्रशासन को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 22 अक्टूबर को वर्ल्ड रिकॉर्ड का अवॉर्ड सौपेंगे।
वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के इंडिया हेड संतोष शुक्ला ने बताया कि विश्व मे धार्मिक प्रवृत्ति के भक्तों द्वारा जिन मंदिरों के दर्शन अधिक संख्या में किए जा रहे है उन मंदिरों का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की सूची में अंकित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाँकाल मंदिर को भी सूचीबद्ध किया गया है। राज्यपाल मिश्र मंदिर के मुख्य पुजारी पं.रमण त्रिवेदी,समिति अध्यक्ष कलेक्टर शशांक मिश्र सहित अन्य को यह अवॉर्ड मंदिर परिसर में सौपेंगे।
शुक्ला ने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में आने से मंदिर का विश्व स्तर पर प्रचार प्रसार भी होगा जिससे विदेशी भक्तों की भी संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स संस्था द्वारा शिरडी के साईं मंदिर को भी अधिक दर्शन करने वाले भक्तों की सूची में शामिल किया गया है।
Tags
mp