लायंस क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगर में लायंस क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लायंस की सभा ग्रह मे कीया इस शिविर में अंजड़ सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर रितेश काग और उनके स्टाफ ने मरीजों का चेकअप किया और उनको मेडिसन दीया लायंस क्लब के चेयरमैन जुगल किशोर पाटनी जी ने बताया जो पेशेंट गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उनको हम जिला हॉस्पिटल रेफर करवा कर लायंस क्लब की ओर से इलाज करवाएंगे इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे अध्यक्ष शेखर सोलंकी सचिव धर्मेंद्र जैन सेवा सप्ताह चेयरमैन लायन माणक वडनेर तथा शहर के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित लायंस क्लब अंजड़ के अध्यक्ष शेखर सोलंकी और मानक वडनेर है बताया कि जब भी कोई गंभीर परिस्थिति लायंस क्लब को शहर में नजर आती है तो हमारे सभी मेंबर इसी तरह का शिविर लगाकर शहर को अपनी सेवाएं देते हैं शहर के नागरिकों में लायंस क्लब के इस सराहनीय कदम से काफी खुशी का माहौल देखने को मिला खासकर उन गरीब लोगों मै जिनके पास इलाज कराने का पैसा नहीं होता लायंस क्लब अंजड़ हमेशा उनकी हेल्प करती है सेवा सप्ताह चेयरमैन माणक वढनेरे ने बताया कि हम भविष्य में जब भी कोई विपरीत परिस्थिति हुई लायंस क्लब अंजड़ अपना योगदान यूं ही देती रहेगी।
Tags
badwani