निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को चुनाव चिन्ह आवंटित | Nirvachan ladne wale abhyarthio ko chunav chinh avantit

निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को चुनाव चिन्ह आवंटित

निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को चुनाव चिन्ह आवंटित

नाम वापसी के बाद 5 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 30 सितम्बर तक किया गया। आज 03 अक्टूबर को अभ्यर्थियो की नाम वापसी की कार्यवाही की गई। निर्दलीय अभ्यर्थी जोसफ द्वारा अपना नाम वापस लिया गया। नाम वापसी के बाद चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो को रिटर्निंग अधिकारी श्री अभयसिंह खराडी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किये।

जिसमे विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी श्री कांतिलाल भूरिया निवासी 121-गोपाल काॅलोनी झाबुआ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस को प्रतीक चिन्ह हाथ, भानू भूरिया निवासी दौतड तहसील रानापुर जिला झाबुआ भारतीय जनता पार्टी को प्रतीक चिन्ह कमल, कल्याणसिंह डामोर निवासी ग्राम तलावली तहसील एवं जिला झाबुआ निर्दलीय को प्रतीक चिन्ह आॅटो रिक्षा, 108 वाला निलेश डामोर ईमरजेंसी समाज सेवक निवासी ग्राम करडावद बडी तहसील झाबुआ निर्दलीय को प्रतीक चिन्ह टेलीफोन, रामेष्वर सिंगार निवासी ग्राम रामा निर्दलीय को प्रतीक चिन्ह सेव आवंटित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News