किसानों को मुआवजा मिला तो श्रेय विधायक मेड़ा को
धामनोद (मुकेश सोडानी) - विगत दिवस अतिवृष्टि एवं नर्मदा जल में हुई बढ़ोतरी के कारण बलवाड़ा लहसन गांव और आसपास के कई किसानों की फसलें खराब हो गई थी इसी के चलते विधायक मेडा ने पहल कर बलवाड़ा एवं लसनगांव में जाकर प्रशासन को पर्याप्त मुआवजा देने के लिए अवगत कराया इसके बाद विधायक मेड़ा ने मुख्यमंत्री तक पीड़ित किसानों की समस्या पहुंचाई थी इसी को लेकर सोमवार केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एसके शारी मय दल के साथ ग्राम बलवाड़ा पहुंचे तथा पीड़ित किसानों की फसलों का जायजा लिया बताया गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गवर्नमेंट से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए मांग की थी इसी को चलते यह दल बलवाड़ा एवं अन्य छेत्र में सोमवार पहुंचा संयुक्त सचिव शारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में तीन भागों में अलग-अलग दल जांच कर रहा है बाद रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय गवर्नमेंट को दी जाएगी
ग्रामीणों ने कहा विधायक मेडा की पहल सार्थक रही
बलवाड़ा के ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को बताया कि मुवावजा दिलाने के लिए सबसे सार्थक पहल विधायक मेड़ा ने की थी इसी के चलते आज केंद्रीय प्रशासन यहां पर आया अब उमीद है की जिनकी फैसले खराब हुई है उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिल जाएगा आए हुए संयुक्त दल में धार कृषि विभाग एंव राजस्व विभाग का अमला भी शामिल था वहां पर कलेक्टर श्रीकांत भनोट तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ तथा क्षेत्रीय पटवारी के साथ-साथ संयुक्त संचालक रेवा सिंह सिसोदिया उपसंचालक धार आरसी जमरे मनावर एसडीओ आर एन शर्मा तथा पीएस ओहरिया आदि अधिकारी मौजूद थे
ग्रामीण क्षेत्रों की फसलें प्रभावित हुई थी
गौरतलब है कि पूर्व में अतिवृष्टि से ग्रामीण किसानों की फसलें खराब हो गई थी जिसके चलते विधायक मेड़ा ने पूर्व में भी राजस्व विभाग की बैठक लेकर जांच रिपोर्ट जल्द पेश करने की बात कही थी इसी की पहल के चलते पूर्व मौके पर राजस्व विभाग ने पहुंचकर पंचनामा बना लिया था
विधायक की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि बनाकर पटेल को भेजा
केंद्रीय दल के धमानोद आने की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया जिस पर विधायक पाची लाल मेड़ा किसी कार्य से अन्य बाहरी क्षेत्र में थे तो उन्होंने अपना प्रतिनिधि जयसिंह पटेल को घोषित कर पीड़ित क्षेत्र में भेजा पटेल ने मौजूद अधिकारियों को भ्रमण करवाकर पीड़ित किसानों की फसलें दिखाइ पटेल ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान नर्मदा क्षेत्र में हुआ है क्योंकि नर्मदा का पानी ऊपर तक आने से पूरी फसलें डूब चुकी थी उम्मीद है अब जल्द मुआवजा मिलेगा
Tags
dhar-nimad