सिंगाजी बाबा के दरबार में चढ़े निशान, भजन की प्रस्तुति दी, महा प्रसाद पाने उमड़ा जन सैलाब | Singaji baba ke darbar main chade nishan

सिंगाजी बाबा के दरबार में चढ़े निशान, भजन की प्रस्तुति दी, महा प्रसाद पाने उमड़ा जन सैलाब


छिन्दवाडा (मधेश साहू) - जिले के जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी के सिंगाजी बाबा के दरबार में शरद पूर्णिमा पर निशान और घी चढ़ा  जाता है  दूध धार मवेशियों को विपत्ति में बचाना और कारोबार में उन्नति के लिए इस परंपरा का निर्वाह किया जाता है मन्नत और भी संत सिंगाजी बाबा पूरे समय में सहायक होते हैं गोली समाज में जन्म पर सिंगाजी बाबा का चमत्कार संत माना जाता है ग्रामीणों में इनकी प्रतिभा गहरी आस्था है शरद पूर्णिमा पर खैरवानी के आसपास के ग्रामीण आकर सिंगाजी बाबा के दरबार में निशान और प्रसाद चढ़ाते हैं पूजन दिनभर किया जाता है रात्रि में 12:00 के बाद समिति की ओर से खीर  उठाया गया दूध प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है इस अवसर पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए शरद पूर्णिमा की रात नवयुवको के द्वारा ग्रामीण अंचलों में चमत्कारी हनुमान मंदिर खैरवानी चौराहा से भगवा रंग के ड्रेस पहनकर शिव मंदिर होते हुए सिंगाजी बाबा के दरबार में ढोल बाजे डीजे के साथ नाचते हुए सिंगाजी बाबा के दरबार पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post