खंडर बना लोथीखेडा थाना व पुलिस निवास क्वार्टर | Khandar bana lodhikheda thana va police nivas quarter

खंडर बना लोधीखेडा थाना व पुलिस निवास क्वार्टर


छिंदवाड़ा/लोधीखेडा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला के लोधीखेडा थाना की स्थिति बड़ी गंभीर देखने को मिल रही है, अंग्रेज के जमाने से निर्मित थाना आज भी यहां देखने को मिलता है, यह  पुलिस क्वार्टर तो देखने लायक है, जो पूरी तरह खंडर में तब्दील हो गए हैं ,दीवाल व छत गिर गई है, और पुलिस वाले तो क्या यहां जानवर भी नहीं रह सकते हैं,, ऐसी स्थिति बनी हुई है,, बरसात के दिनों में थाने की ऊपरी सतह पर पन्नी बिछा दी जाती है,, क्योंकि हर जगह जगह से पानी गिरता है, किसी भी समय यहां पर कोई भी दुर्घटना होने की संभावना है,, और थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी के साथ अगर कोई आरोपी किया शिकायतकर्ता यहां बैठा रहा तो वह भी किसी दिन दुर्घटना का शिकार हो सकता है,, प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है,, करोड़ों रुपए की लागत से थाना पुलिस क्वार्टर का निर्माण विजय ग्राम रेमंड कॉलोनी के पास किया गया है, लेकिन यहां पर भी अभी तक कोई व्यापक व्यवस्था नहीं की गई है ,वहीं लोधीखेड़ा नगरवासी भी थाना को अन्य जगह नहीं जाने को लेकर पहले भी ज्ञापन आंदोलन कर चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News