कॉटन एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और कलेक्टर के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन | Cotton association ne apni mango ko lekar mukhyamantri, krashi mantri or collector

कॉटन एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और कलेक्टर के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन

सुनवाई न होने पर 18 अक्टूम्बर से मंडी बंद कपास खरीदी बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल 


अंजड (शकील मंसूरी) - कॉटन एसोशिएशन कपास खरीदी पर मंडी शुल्क कम करने व ईअनुज्ञा के सरलीकरण को लेकर शासन से बार बार मांग कर रहे है कोई निराकरण न होने पर मध्यांचल कॉटन जिनर्स ट्रेडर्स एशोषियेशन धार, खरगोन, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ जिले के उद्योगपति व्यापारियो ने पुनः शासन से मांग की है कि प्रदेश में मंडी शुल्क 1.70 प्रति सैकड़ा है जबकि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान में 10 से 50 पैसा है प्रदेश में भी कपास पर मंडी शुल्क कम करके जिनिग उद्योग को प्रोत्साहित करें इसी क्रम में आज अंजड कॉटन एशोषियेशन ने मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री के नाम एस.डी. एम. एवं मंडी सचिव को ज्ञापन दिया और शासन को अवगत कराया है कि अगर टेक्स का निराकरण नही हुवा तो 18 अक्टूम्बर से कपास खरीदी अनिश्चित कालीन बंद रहेगी जिसमें अंजड उपमंडी के सभी व्यापारी सम्मिलित होकर कपास खरीदी नही करेगे कॉटन एसोशिएशन अध्यक्ष जुगलकिशोर पाटनी सचिव महेंद्र भावसार ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में मंडी टेक्स रसीद से मंडी उपज का परिवहन व्यापारी महाराष्ट्र के किसी भी जिले में कर सकता है परन्तु मध्यप्रदेश में अनुज्ञा के बिना परिवहन करना जुर्म है और पेनल्टी लगती है ईअनुज्ञा सुविधा है परन्तु नेट की परेशानी या पोर्टल नही खुलने से यहाँ का व्यापारी परेशान है इस सम्भन्ध मे भी उचित कार्यवाही कर मंडी नियम में परिवर्तन करे। इन सब मांगो को लेकर साकेत इंडस्ट्रीज सुनील पाटीदार, के.एम.कोटेक्स मनोज जैन ,रोशन कॉटन से अफजल मंसूरी, कालका इंडस्ट्रीज के कैलाश अग्रवाल बी.एम.से सावन पाटीदार आशीष, गणेश रामनारायण गुप्ता, शब्बीर तिगाले मण्डवाड़ा से खेमा जायसवाल ,अमृत मंडलोई एवं  व्यापारी बन्धुओ ने मंडी में अनुविभागीय अधिकारी को मंडी शुल्क कम करने का ज्ञापन मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री,मुख्य सचिव प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी साधो के नाम  दिया एशोसीयेशन के अध्यक्ष जुगलकिशोर पाटनी ने सभी व्यापारियो से एकता बनाये रखने की अपील की ओर आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments