कमलनाथ सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जनता के बीच झूठा दुष्प्रचार जो कर रहे हैं जनता इनको सबक सिखाएगी - कृषि मंत्री सचिन यादव | Kamalnath sarkar ki kisaan fasal shran mafi yojna ke sambandh main janta ke bich jhuta dushprachar

कमलनाथ सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जनता के बीच झूठा दुष्प्रचार जो कर रहे हैं जनता इनको सबक सिखाएगी - कृषि मंत्री सचिन यादव

कमलनाथ सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जनता के बीच झूठा दुष्प्रचार जो कर रहे हैं जनता इनको सबक सिखाएगी - कृषि मंत्री सचिन यादव

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा उपचुनाव तीर कमान संभालते हुए कृषि मंत्री झाबुआ जिले के विभिन्न गांव में भ्रमण किया भ्रमण के दौरान उन्होंने इस जिले में कई अनेक खामियां पाई गई सचिन यादव ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि ट्राइबल इलाके को पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी ने कोई विकास कार्य नहीं किया है हमारी कांग्रेश सरकार ने तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उस समय उनके कार्यकाल में 78000 करोड़ से अधिक की राशि का कर्जा किसानों का माफ किया गया था भारतीय जनता पार्टी पर उनके शासनकाल ने एक भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है नाही भारतीय जनता पार्टी कभी किसान हितेषी हो सकती है सचिन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सरकारों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह तो अदानी अंबानी की पार्टी है यह तो धन्ना सेठ कई लोगों का कर्जा माफ करती है सचिन यादव ने वर्तमान कमलनाथ सरकार के 10 महीने के कार्यो का बखान करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने तो अभी तक भाजपा के आरोपों के विरुद्ध कांग्रेसी सरकार का करारा प्रहार मध्यप्रदेश में 21 लाख से अधिक किसानों की कर्ज माफी हो चुकी है और शेष बचे किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है अकेले झाबुआ जिले में ही 64000 से अधिक किसानों का 323 करोड़ से अधिक कृषि ऋण माफ हो चुका है केवल झाबुआ विधानसभा में ही लगभग 17000 किसानों का अनु करोड़ का ऋण माफ किया जा चुका है सचिन यादव ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने कोई भेदभाव नहीं करते हुए सभी किसानों की कर्ज माफी की है चाहे वह किसान राष्ट्रीय बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या सहकारी बैंक किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक से लोन लिया हो और चाहे किसान का खाता कालातीत हो चुका हो या उसका चालू खाता हो पूरे प्रदेश में 1000000 किसानों के लिए बैंकों के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए थे उनके लिए भी बैंकों के दरवाजे खोलने का काम कांग्रेस की जन हितेषी सरकार ने क्या है सचिन यादव ने भारतीय जनता पार्टी को दी खुली चुनौती सचिन यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में एक भी किसानों की कर्ज माफी का उदाहरण यदि भारतीय जनता पार्टी के कोई भी नेता मुझे दे दे तनु उनको खुला खुली चुनौती देता हूं और नहीं तो वह जनता से खुले मंच से माफी मांगे इसके विपरीत यदि भाजपा के नेता हमारे द्वारा दी गई कर्ज माफी के संबंध में कोई सबूत चाहते हैं तो मैं मात्र 2100000 किसानों की सूची जनता की अदालत में अविलंब प्रस्तुत कर सकता हूं सचिन यादव ने सन 2008 में पटवा शासनकाल के घोषणापत्र में कर्ज माफी का वादा करने वाली भाजपा का वादा भी मोदी जी के 15 लाख की तरह जुमला साबित हुआ बेहतर होगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता को बरगलाना छोड़ कर यह बताने का कष्ट करें कि कि भारतीय जनता पार्टी के 28 सांसदों ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार को क्या पहल की मोदी जी के पास मिलने के लिए क्या वे अपना प्रतिनिधिमंडल लेकर गए क्या वे इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता के साथ खड़े रहे सचिन यादव ने झाबुआ के नागरिकों से अपील की है कि ऐसे झूठे लोगों को इस उप चुनाव में सबक सिखा वे सचिन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्हें को अभी भी 15 साल को शासनकाल में जिन्होंने भ्रष्टाचार क्या है उनको भ्रष्टाचार करने की आदत पड़ गई है वह उनको विपक्ष में बैठना रास नहीं आ रहा है सचिन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर यह भी आरोप लगाया है कि कि हमारी कमलनाथ सरकार किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जनता के बीच झूठा दुष्प्रचार जो कर रहे हैं जनता इनको सबक सिखाएगी झाबुआ जिले की आदिवासी जनता बहुत ही भोली भाली है वह सब जानती है कौन नेता चाटो कारी कर रहा है वह कौन नेता खेतों में क्यों दौड़ रहा है ऐसा क्या लालच है कि वह खेतों में दौड़ कर अपने किए हुए भ्रष्टाचार को उजागर ना होने दें और वापस उनको कुर्सी की ऐसी लालसा है. सचिन यादव ने यह भी कहा कि हमने हमारे 10 माह के शासनकाल में 5 से अधिक नकली खाद की फैक्ट्री बंद करें और उन पर ताले जड़ दिए गए हैं यह नकली खाद की फैक्ट्री वाले भोले-भाले किसानों को नकली खाद इनकी खेती की जमीन वह उनकी फसल है बर्बाद कर रहे थे इसका ताजा उदाहरण झाबुआ जिले के मेघनगर में भी एक नकली खाद की फैक्ट्री को बंद किया गया था जिसका झाबुआ जिले के पत्रकारों ने नकली खाद की फैक्ट्री के बारे में अनेकों बार खबरें प्रकाशित की गई थी परंतु भाजपा के शासनकाल में यह नकली खाद की फैक्ट्री या फल फूल रही थी हमारी कांग्रेस की सरकार आने के पश्चात नकली खाद की फैक्ट्री पर नकेल कसते हुए उनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई कर फैक्ट्रियों पर ताला जड़ दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post