कमलनाथ के गृह जिले में मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा | Kamalnath ke grah jile main majduro ka shoshan thamne ka naam nhi le rha

कमलनाथ के गृह जिले में मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा

शक्ति पेंट कम्पनी के मजदूरों ने काली दीपावली मनाई


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बोरगांव जहां शक्ति पेंट कंपनी,,, जहां मकान की फुटिंग और पेंट पाउडर बनाया जाता है,,, जहां सिर्फ 12 मजदूर ही कार्य करते हैं,, लेकिन शासन की कोई योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है,, कलेक्ट्रेट रेट पर पेमेंट नहीं दिया जा रहा है,,,, शासन के आदेश अनुसार बोनस नहीं,,, बीएफ की कटौती नहीं,,,, स्वास्थ्य सुविधा नहीं ,,,मजदूर  5-6 वर्षों से कार्य करने के बाद सभी सुविधाओं से वंचित है,, बोनस को लेकर मजदूर भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं,, और मालिक भी,,, क्षेत्र के कई दिक्कत नेता- थीरज.चौधरी,, ,,सुभाष गडेकर ,,, मजदूरों के शोषण के खिलाफ आगे आये  और मजदूरों को दीपावली के दिन क्षेत्र के नेताओं ने मजदूरों को मिठाई डिब्बा अपनी ओर दिये,,,  लेकिन कम्पनी मालिक की  अपनी अकड़ जारी हैऔर बारबार हमेशा ही,कम्पनी बंद करने की  धमकी देता है,, मजदूर भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण निकल जाए,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post