बड़वानी जिले को मिली खेल में बडी उपलब्धी | Badwani jile ko mili khel main badi uplabdhi

बड़वानी जिले को मिली खेल में बडी उपलब्धी

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ नई दिल्ली के द्वारा 11 नवम्बर से 19 नवम्बर तक कल्याणी कोलकाता में चयन शिविर का आयोजन किया गया है


अंजड़ (शकील मंसूरी) - बड़वानी जिले को मिली खेल में बडी उपलब्धी स्थानीय साकेत इंटर नेशनल स्कूल की होनहार बच्चीयों का फुटबाल के प्रति अपना जुनून उनका संकल्प राष्ट्रिय खेल प्रतिस्पर्धा  में अपनी जगह बनाना का सपना साकार होने जारहा है  फुटबाल कोच देवेंद्र जोशी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी 2020 के नवम्बर माह में आयोजित होने वाली  अंडर 17 फीफा वल्ड कप के राष्ट्रीय स्तरीय 50 खिलाड़ियों में चयन हुवा  है  इन्ही 50 खिलाड़ियों में से फीफा वल्ड कप हेतु राष्ट्रीय टीम का गठन होगा  मध्य्प्रदेश के पिछड़े आदिवासी जिले ओर सीमित संसाधनों के बावजूद पढ़ाई के साथ मधु बाला अलावे 16 वर्ष रेहगुन, वंदना यादव 15 वर्ष  बड़वानी, हितेषी चौधरी 14 वर्ष  सेंगवा, ने अपनी अथक ओर लगातार प्रतिदिन सुबह 4 घण्टे एव शाम को 4 घण्टे की अथक मेहनत का जो लगातार दो वर्षों से कर रही है और अपने कोच देवेंद्र जोशी के मार्ग दर्शन में यह उपलब्धि हासिल की है इस उपलब्धी पर कोच देवेंद्र जोशी सहित प्रिंसिपल सोनल भट्ट, डायरेक्टर अनूप मंडलोई , ईश्वर पाटीदार , सुनील पाटीदार , सुनील दौरा , सुशील कोतवाल सहित स्टाफ में हर्ष है।

Post a Comment

Previous Post Next Post