बड़वानी जिले को मिली खेल में बडी उपलब्धी
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ नई दिल्ली के द्वारा 11 नवम्बर से 19 नवम्बर तक कल्याणी कोलकाता में चयन शिविर का आयोजन किया गया है
अंजड़ (शकील मंसूरी) - बड़वानी जिले को मिली खेल में बडी उपलब्धी स्थानीय साकेत इंटर नेशनल स्कूल की होनहार बच्चीयों का फुटबाल के प्रति अपना जुनून उनका संकल्प राष्ट्रिय खेल प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह बनाना का सपना साकार होने जारहा है फुटबाल कोच देवेंद्र जोशी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी 2020 के नवम्बर माह में आयोजित होने वाली अंडर 17 फीफा वल्ड कप के राष्ट्रीय स्तरीय 50 खिलाड़ियों में चयन हुवा है इन्ही 50 खिलाड़ियों में से फीफा वल्ड कप हेतु राष्ट्रीय टीम का गठन होगा मध्य्प्रदेश के पिछड़े आदिवासी जिले ओर सीमित संसाधनों के बावजूद पढ़ाई के साथ मधु बाला अलावे 16 वर्ष रेहगुन, वंदना यादव 15 वर्ष बड़वानी, हितेषी चौधरी 14 वर्ष सेंगवा, ने अपनी अथक ओर लगातार प्रतिदिन सुबह 4 घण्टे एव शाम को 4 घण्टे की अथक मेहनत का जो लगातार दो वर्षों से कर रही है और अपने कोच देवेंद्र जोशी के मार्ग दर्शन में यह उपलब्धि हासिल की है इस उपलब्धी पर कोच देवेंद्र जोशी सहित प्रिंसिपल सोनल भट्ट, डायरेक्टर अनूप मंडलोई , ईश्वर पाटीदार , सुनील पाटीदार , सुनील दौरा , सुशील कोतवाल सहित स्टाफ में हर्ष है।