झाबुआ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | Jhabua pahuche purv mukhymantri shivraj singh chouhan

झाबुआ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

बच्चो के मोबाईल और लैपटॉप नही दे रहे कमलनाथ

बच्चो का भविष्य बर्बाद कर दिया

किसानों के खेत में जाकर बारिश के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया


झबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन में करेंगे कीया जनसंपर्क। ग्राम अन्तरवेलिया से कल्याणपुरा तक  रोड शो किया, किसानों के खेत में पहुंचे शिवराज सिंह फसलों  का लिया जायजा, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्या जानी, ग्राम भगोर मैं भी सभा संबोधित , मीडिया से बातचीत में किया झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में जीत का किया दावा , कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना।

झाबुआ उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  कमलनाथ पर बड़े आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के और मेरे बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं कमलनाथ मेरे बच्चों से मोबाइल और लैपटॉप नही रहे हैं l बच्चों की फीस नहीं भर रहा है और ना ही    पढ़ने वाले बच्चों को कमरे का किराया दे रहे हैं l कमलनाथ का मेरे भांजे भांजे  ने क्या बिगाड़ा है कमलनाथ का  ने मेरे भांजे भांजियों का  भविष्य खराब कर दिया  l मेरे बच्चों का भविष्य खराब कर दिया है l कल झाबुआ में दिए गए कैलाश विजयवर्गीय के कमलनाथ सरकार गिराने के बयान को शिवराज टाल उन्होंने कहा कि हम सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैँ l 

अपने सरल अंदाज के लिए जाने जाने वाले शिवराज जब झाबुआ के अंतरवेली आ पहुंचे तो वह किसानों की खराब फसल देखने के लिए पैदल पैदल उनके खेतों में चले गए इस दौरान उन्हें सोयाबीन और मक्का की फसलों को हाथ लगा कर देखा और किसानों ने सवाल किया कि यहां के कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आपकी फसलों को देखने आ रहे हैं कि नहीं l उन्होंने आरोप लगाए कि कमलनाथ सरकार को दुखी किसानों की चिंता नहीं है किसानों की फसलें खराब हो रही है और उनकी सुध सरकार नहीं ले रही है l 

Post a Comment

Previous Post Next Post