एक दिन के वेतन से बच्चों को दे कॉपी और पेन, स्कूल लेंगे गोद, ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने उठाया कदम | Ek din ke vetan se bachcho ko de copy pen

एक दिन के वेतन से बच्चों को दे कॉपी और पेन, स्कूल लेंगे गोद, ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने उठाया कदम

एक दिन के वेतन से बच्चों को दे कॉपी और पेन, स्कूल लेंगे गोद, ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने उठाया कदम

झाबुआ (मनीष कुमट) - आमतौर पर कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को सरकार से पूरी करवाने और आंदोलन करने के लिए होते है। लेकिन अध्यापक से नए कैडर में आए शिक्षकों की समस्याओं को सरकार से हल कराने के लिए ट्रायबल जिलों में बना संगठन मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन अब अपने दायरे को बच्चों के हित में बढ़ाते हुए शिक्षा की बेहतरी के लिए भी काम करेगा। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर व प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार इसकी जानकारी ट्राइबल मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को भी दी गई है। मंत्री द्वारा एमपीटास पोर्टल पर इसका आप्शन बनाने के लिए विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को निर्देश दिए गए हैं। अब पदाधिकारी किसी एक ऐसी सरकारी स्कूल जहां अधिकतर गरीब बच्चें पढ़ते हो व शिक्षा में पिछड़े हो, उसे गोद लेंगे और वहां के शैक्षणिक स्तर के साथ ही बच्चों के बेहतर माहौल के लिए काम करेंगे। एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव मनीष पंवार (झाबुआ) व प्रांतीय मीडिया प्रभारी इरफान मंसूरी ने बताया कि एसोसिएशन के प्रांतीय, जिला व ब्लाॅक स्तर के पदाधिकारी किसी एक शाला को गोद लेंगे। इसमें अपने आसपास की एक सरकारी स्कूल का चयन कर वहां स्वयं की स्कूल का कार्य प्रभावित किए बगैर पहुंचेंगे और बेहतर माहौल के लिए काम करेंगे। इसके लिए पंजीयन कार्य शुरु कर दिया गया है। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए स्कूल को गोद लेना अनिवार्य किया गया है। एक पदाधिकारी एक स्कूल गोद लेगा। …55 हजार शिक्षकों से अपील …   प्रदेश के ट्राइबल जिलों में कुल 55 हजार नए कैडर के शिक्षक पदस्थ है, वहीं जिले में 5 हजार। इनके लिए बना संगठन ट्रायबल वेलफेयर शिक्षक एसोसिएशन ने शिक्षकों से अपने स्कूल के बच्चों को एक दिन के वेतन से काॅपी व पेन देने की अपील की है। पेन व काॅपी देने का जो काम होगा, उसे बकायदा मप्र ट्राइबल शासन के एमपीटाॅस पोर्टल पर दर्ज किया जाएंगा और इसे लेकर विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने प्रमुख सचिव को पोर्टल पर आप्शन बनाने के निर्देश भी दे दिए हैं। …22 अक्टूबर को वेबसाइड का शुभारंभ…. ट्राइबल वेलफेयर शिक्षक एसोसिएशन द्वारा बनाई गई वेबसाइड का 22 अक्टूबर को मंडला में ट्राइबल मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर पदाधिकारी मंडला पहुंचेंगे। …वर्जन.. हम वर्तमान कार्यकारिणी के अलावा एक समानान्तर एकेडमिक कार्यकारिणी भी गठित कर रहे हैं जो सिर्फ शिक्षा गुणवत्ता की ही दिशा में कार्य करेंगे। जिला स्तर पर विद्यामित्र, ब्लॉक स्तर पर शिक्षा मित्र और संकुल स्तर पर शाला मित्र रहेंगे। डीके सिंगौर, प्रांतीय अध्यक्ष मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन।

Post a Comment

Previous Post Next Post