जय जगत पद यात्रा का चम्बल राजघाट पर हुआ भव्य स्वागत
मुरैना (संजय दीक्षित) - एक वर्ष में जय जगत यात्रा 2020 तक जिनेवा पहुँचेगी।जय जगत यात्रा का चम्बल राजघाट पर आज भव्य स्वागत किया गया ।जिसमे मुरैना विधायक रघुराज कंषाना, सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह, अपेक्स बैंक चेयरमैन अशोक सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।ये यात्रा न्याय व शांति के लिये हो रही है वैश्विक पदयात्रा एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पीव्ही राजगोपालन के नेतृत्व में पदयात्री चल रहे हैं।देश विदेश के 50 पद यात्री भी शामिल हुए हैं। गांधी के लिये विश्व में अन्तरिम युद्ध जारी, भारत शांति को लेकर विश्व में सबसे आगे भारत के पास बुद्ध,महावीर और गाँधी जैसे अहिंसावादियों के दर्शन हैं । महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती पर 2 अक्टूबर 2019 को दिल्ली के राजघाट से यात्रा शुरू की गई हैं।एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी. व्ही अगुवाई कर रहे हैं।25 सितंबर 2020 तक जिनेवा में पहुँचेगी।इसमे हज़ारों की संख्या में गाँधीवादी एकत्रित होंगे।2 अक्टूबर 2020 को फ्रांस ,न्यूजीलेंड,केन्या, बिल्जियम और स्वीटजरलेंड के कार्यकर्ता शामिल होंगे।जय जगत यात्रा का आज सीताराम की धर्मशाला ने संगोष्टि का आयोजन किया गया।संगोष्ठी के आयोजन के बाद यात्रा जौरा के लिए प्रस्थान करेगी।जय जगत पदयात्रा लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी ।जय जगत पद यात्रा ज्यादातर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समाज से विश्व शांति के लिए संवाद करते हुए आगे बढ़ेगी।अनेक स्थानों पर शांति के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर और शांति सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा।
Tags
murena