जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर होंगे कार्यक्रम | Jashne eid miladunnabi pr honge karyakram

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर होंगे कार्यक्रम

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर होंगे कार्यक्रम

थांदला (कादर शेख) - जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मोके पर मुस्लिम धर्मावलम्बी पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूम धाम से मानाने की तैयारी कर रहे है. इसी सिलसिले में पीर साहब गली से १२ दिनी जश्न की शुरआत हो जाएगी. पीर साहब गली में तीन दिनी तकरीर के प्रोग्राम में बाहर से आये हुए ओलेमा तशरीफ़ लाएंगे और प्यारे की शान बयान करेंगे. इन प्रोग्रामो का आयोजन गली वालो के सहयोग से अल्लामा मौलाना कारी मोहम्मद इस्माइल कादरी की अयादत में निजामी ग्रुप थांदला कर रहा है. 

अल अमन वेलफेयर ग्रुप की जानिब से ०४ नवंबर को जिला स्तरीय जिले में रहने वाले नातख्वा का नातिया मुकाबला आयोजित किया जा रहा है. इस मुकाबले में जेंट्स की उम्र का कोई बंधन नहीं है. लेडिस में केवल ११ साल की उम्र तक के ही भाग ले सकेंगे. इंट्री फीस १०० रुपेय रहेगी. नातिया मुकाबले में फर्स्ट आनेवाले नातख्वा को पहला इनाम फ्रीज़ हाजी मुस्तकीम (खवासा) अमिरगुल खान बूनदू  भाई (मदरानी) जमशेद खान काला भाई (मदरानी) की जानिब से दिया जाएगा. सेकंड आनेवाले नातख्वा को गोदरेज अलमारी अनवर कुरैशी (अन्नू) सदर मुस्लिम पंच (बामनिया) और तीसरा इनाम मिक्सर ग्राइंडर हाजी मुर्तुजा साहब जिला सदर जिला अंजुमन झाबुआ की जानिब से दिया जायेगा. चौथे से बारहवे तक आने  वाले नातख्वा को सांत्वना पुरुष्कार दीवाल घड़ी शफीउद्दीन काजी गोलू (पेटलावद) की जानिब से दिया जायेगा. इस प्रोग्राम में बहार से आये हुए मेहमानो के नाश्ते एवं खाने का इंतजाम मुजम्मिल लाला सिविल कॉन्ट्रेक्टर (झाबुआ) और लाला मुजम्मिल पूर्व पार्षद (राणापुर) की जानिब से रहेगा. 

०५ नवंबर को लेडिस इज्तेमा में दाहोद से आलिमा तशरीफ़ लाएंगी. ०६ नवंबर अजीमो शान नातिया मुशायरा बज्मे सूफी कल्चर बांसवाड़ा पेश करेंगे. 

दो दिन मदरसा मुस्तफईया के बच्चो के प्रोग्राम रहेंगे. ०९ नवंबर को अल्लामा मौलाना कारी मोहम्मद इस्माइल कादरी पैगम्बर मोहम्मद का पैग़ामे इंसानियत विषय पर तकरीर करेंगे. १० नवंबर को जलसा निकला जायेगा जिसमे सभी बच्चे समाज जन हिस्सा लेंगे. जलसे की शुरआत पीर साहब गली से होगी. जलसे की शुरुआत में पीर साहब गली और निजामी ग्रुप की जानिब से भव्य स्वागत किया जायेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post