21 दिवसीय सूरिमंत्र आराधना की पुणहुति होगी, आचार्य श्री की मौन साधना की महामांगलिक 3 नवम्बर को
इन्दौर (संतोष जैन) - 30 अक्टूबर 2019 दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. साईनाथ कालोनी तिलक नगर स्थित गुरु राजेन्द्र उपाश्रय में चातुर्मास अर्थ विराजित होकर विगत 13 अक्टूबर से सूरी मंत्र की 21 दिवसीय साधना मौन साधना के साथ है। इस आराधना की पूर्णाहुति नवम्बर को पूर्ण होगी । आचार्य श्री मौन साधना पूर्ण कर रविवार को प्रातः 10 बजे महामांगलिक का गुरु भक्तों को श्रवण करायेगे इस अवसर पर कई सामाजिक, राजनैतिक हस्तियां एवं कई ट्रस्टमण्डलों के ट्रस्टीगण व पदाधिकारी उपस्थित होकर महामांगलिक का श्रवण करेंगे।
Tags
dhar-nimad