आईटीआई से धामनोद तक आने के लिए बसें फिर नहीं रुक रही छात्र हो रहे परेशान
धमानोद (मुकेश सोडानी) - नगर के आईटीआई क्षेत्र में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वापस धामनोद आने के लिए अच्छी खासी मशक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई महाविद्यालय और अन्य कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि आईटीआई से धामनोद आने के लिए बस वाले वाहन नहीं रोकते हैं जिससे घंटों रोड पर खड़े रहकर परेशानी का सामना उठाना पड़ता है गौरतलब है कि पूर्व में विधायक पाची लाल मेड़ा ने बसों के चालक परिचालकों को निर्देश दिए थे कि हर हाल में छात्रों को लेकर जाए कुछ दीन निर्देशों का पालन करने के बाद स्थिति फिर यथावत हो गई अब छात्र परेशान हो रहे हैं
विधायक ने कहा यदि बसे नहीं रुकी तो कार्यवाही
इधर विधायक पाचीलाल मेड़ा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हर हाल में ले जाना पड़ेगा यदि बस वाले अपनी मनमर्जी कर वाहन नहीं रोकते हैं तो ऐसे बस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ-साथ यह भी बताया कि पूर्व में भी बस वालों को समझाइश दी गई थी छात्र-छात्राएं देश का भविष्य है उन्हें रोड पर खड़ा नहीं रहने दिया जाएगा आज ही पुनः निर्देश देता हु
Tags
dhar-nimad