रॉयल फुटबॉल क्लब द्वारा अंजड नगर में 2 दिवस टूर्नामेंट का आयोजन किया | Royal football club dwara anjad nagar main 2 divas tournament ka ayojan

रॉयल फुटबॉल क्लब द्वारा अंजड नगर में 2 दिवस टूर्नामेंट का आयोजन किया 


अंजड़ (शकील मंसूरी) - आज नगर में रॉयल फुटबाल क्लब के द्वारा दो दिवसीय  सेवन साइड  फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आज के  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल्क कांग्रेस के अध्य्क्ष महादेव भाई धनगर , कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगरपालिका के उपाध्यक्ष रणछोड़ जिराती जी , विशेष अतिथि पार्षद कार्तिक चौहान , केपीसिंग ठाकुर , गोविंद भाई सन , प्रेसपरिषद के अध्य्क्ष राजेन्द्र देवराय , शासकीय बालक उमावि के प्राचार्य  अजय पाटीदार , सहायक प्राचार्य जाधव जी , विमल अगलचा मौजूद थे कार्यक्रम के अध्य्क्ष महादेव भाई धनगर ने अपने उध्बोधन में कहा कि आज जीवन मे खेल की सबसे ज्यादा आवश्यकता है  जिससे तन मन  स्वस्थ रहता है  और भविष्य के धन की बर्बादी भी रुकती है  रणछोड़ जिराती ने कहा जीवन मे खेल से जीवन मे अनुशासन  आता है  साथ शारीरिक विकास भी होता है 

रायल क्लब के अध्य्क्ष सुनिल चौधरी  सचिव साजिद राय , सदय अतीक मंसूरी , रोहित गोले  दीपक साटिया , समीर जानी मौजूद थे  प्रथम मैच लाला राजपुर रोड़ अंजड़ वर्सेस सेंधवा एफसी के बीच हुवा खबर लिखे जाने तक अंजड़ दो गोल से आगे थीं

Post a Comment

Previous Post Next Post