गाँधी जयंति पर मरीजों को बाँटे फल और बिस्किट, दिया स्वच्छता का संदेश | Gandhi jayanti pr marijo ko bante fal

गाँधी जयंति पर मरीजों को बाँटे फल और बिस्किट, दिया स्वच्छता का संदेश


गाँधी जयंति पर मरीजों को बाँटे फल और बिस्किट - दिया स्वच्छता का संदेश

थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सदस्यों ने मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मानव सेवा करते हुए मनाई। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति के रूप में तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, समाजसेविका श्रीमती शोभना शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदू प्रेमी, आंचलिक पत्रकार संघ अग्ध्यक्ष सुधीर शर्मा, मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष एवं आगोग के सदस्य अनिल शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश परस्ते, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष दुबे, मशहूर सर्जन डॉ. मारकुस डामोर, डॉ. विवेक नागर, आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, नीरज सौलंकी, महेश गिरी, शाहिद खान, मूलचंद गुप्ता, संजय धानक महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढाये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि आज स पूरे भारत मे पॉलीथिन मुक्त भारत अभियान की शुरुआत हो गई है इसलिये हमें भी मिलकर जन जागृति के माध्यम से पॉलीथिन मुक्त हो हमारा नगर इसके लिये प्रयास करने चाहिये। आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने भी कहा कि पत्रकार हमेशा जनता की समस्याओं एवं शासन - प्रशासन की योजनाओं को उठता रहा है। जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है उन्हें पॉलीथिन के दुष्परिणाम समझना चाहिये। मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष दुबे ने कहा कि आज अधिकांश बीमारियों की जड़ प्रदूषण है और इसका कारण स्वच्छता का आभाव है इसलिये सबको स्वच्छता पर भी ध्यान देने की जरूरत है। तहसीलदार मधु नायक ने कहा कि आपका संगठन बहुत ही नेक कार्य कर रहा है। आप सभी मिलकर पॉलिथीन मुक्त नगर होने के लिये प्रचार प्रसार करें प्रशासन से जो भी सहयोग होगा करने को तैयार रहेगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदू प्रेमी ने भी जनता को जागरूक बनने की प्रेरणा दी। आयोग के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने कहा कि महापुरुषों का स्मरण दिवस मानव सेवा के लिये प्रेरणा देता है। मानव सेवा के लिये उठाये कदम ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होती है। आयोग शीघ्र ही पॉलीथिन एवं नशा मुक्ति अभियान चलाएगा समाजसेविका श्रीमती शोभना शर्मा ने कहा कि वह भी आयोग के साथ जुड़कर समाजसेवा में महिलाओं में जागृति लाने का प्रयास करेगी। आयोजन के अंत में सामाजिक संगठन में कार्यरत देश की सबसे बड़ी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सभी सदस्यों ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र एवं आशा नर्सिंग होम में मौजूद सभी मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण किये।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News