गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई
आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - नगरपालिका अलीराजपुर के द्वारा में महात्मागांधी की 150 वी जयंती पर नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में नपा स्टाॅफ एवं नगर में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने स्वच्छता एवं सिंगल यूस प्लास्टिक बंद की शपथ ली। वहां से सभी ने मिलकर नगर में स्वच्छता बनाये रखने एवं सिंगल यूस प्लास्टिक बंद करने के स्लोगन, बैनर एवं नारो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो पर रैली निकाली। रैली ने बस स्टेण्ड पहुंचकर आम नागरिको को भी स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त की शपथ दिलाई। रैली के माध्यम से नगर के आमजन एवं व्यापारियों से स्वच्छता बनाये रखने एवं सिंगल यूस प्लास्टिक बंद करने की अपील की गयी साथ ही रैली के माध्यम से गंदगी फैलाने एवं प्लास्टिक के उपयोग करने पर जुर्माना लगने के नियमों को भी आमजन तक पहुचाया । रैली में परम इन्फो सोसायटी आॅफ आईटी सर्विसेस के प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा फ्लाॅग रन का आयोजन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के जिला नोडल अधिकारी कमलेन्द्र गौतम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चैहान के अलावा रविन्द्र वाघेला, सुरेशचंद्र देवड़ा, सुनिल कापडिया, अनिल डोडवे, अरविन्द्र यादव, सवेसिंह, रामस्वरूप साहू, धर्मेन्द्र सोलंकी, जितिन डोडवे, देवेश तोमर, अभिषेक वर्मा, रवि राठौड़, अभिषेक शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
jhabua