युवती की रहस्यमयी मौत से उपजे सवाल | Yuvti ki rahasmay mout se upje sawal

युवती की रहस्यमयी मौत से उपजे सवाल

युवती की रहस्यमयी मौत से उपजे सवाल

काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक युवती की रहस्यमयी ढंग से मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक काकनवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युवती सन्नु पिता मानसिंह बसोड़ छत पर सिंटेक्स की पानी की टंकी  भरी या नहीं, देखने गई थी। जब वह घंटों बाद भी नीचे नहीं आई तो स्वास्थ्य अमले ने ऊपर जाकर देखा तो युवती सन्नु का शव खून में सना पाया तथा उसकी मौत हो चुकी थी। स्वास्थ्य अमले ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post