गैल इंडिया लिमिटेड एव वॉक हार्ड फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर संपन्न | Gail india limited evam work hard foundation dwara nishulk mega swasthy shivir

गैल इंडिया लिमिटेड एव वॉक हार्ड फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर संपन्न

गैल इंडिया लिमिटेड एव वॉक हार्ड फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर संपन्न

झाबुआ (मनीष कुमट) - गैल इंडिया लिमिटेड झाबुआ एवं वॉक हार्ड फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 4 अक्टूबर, शुकवार को ग्राम मोकमपुरा में किया गया। जिसमें नेत्र, दंत, महिला रोगी एवं सामान्य बिमारियों का परीक्षण कर रोगियों को दवाई वितरण किया। शिविर में कुल 347 रोगियों का पंजीयन हुआ। 

गैल इंडिया लिमिटेड एव वॉक हार्ड फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर संपन्न

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गैल इंडिया झाबुआ के मानव संसाधन विभाग के मुख्य प्रबंधक प्रेम रोहरा, एनके पटेल एवं रेखासिंह उपस्थित थी। ग्रामीण महिला-पुरूषों, युवाओं एवं बच्चों का नेत्रों के साथ दंत परीक्षण डॉ. निश्चय पानेरी ने किया। साथ ही आवश्क परामर्श भी प्रदान किया। शिविर स्थल पर ही रोगियों को निःशुल्क दवाईयों भी वितरित की गई। इस दौरान महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को सेनेट्री नेपकीन वितरित किए। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल मोकमपुरा के विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गई। शिविर के अंत में आभार वॉक हार्ड फाउंडेशन के टीम लीडर संदीप चौहान एवं मेडिकल स्टॉफ ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post