माँ के दरबार मे कन्या पूजन कर किया प्रसादी वितरण
शहर में जगह जगह की माँ की स्थापना आदिवासी समाज के गरबा बना आकर्षक का केंद्र
सेंधवा/बड़वानी (रवि ठाकुर) - नवरात्रि के पावन पर्व पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला महासभा द्वारा मोतीबाग चौक स्थित माँ वैष्णोदेवी मित्र मडल द्वारा स्थापित माता की प्रतिमा के पांडाल में नव कन्याओं का पूजन किया वह साथ ही साबूदाना खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया वह मोतीबाग चौक पर महिलाओं के द्वारा ही माता की महाआरती भी की गई वही समाज की अध्यक्ष निशा शर्मा के द्वारा प्लास्टिक पालीथिन का विरोध करते हुए सबको कपड़े से बनी हुई पालीथिन प्रयोग करने को प्रेरित किया साथ ही मोतीबाग चौक पर स्थापित माताजी की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र रही वही लगभग 30 वर्षो से प्रतिमा की स्थापना की जा रही है जो कि शहर में आस्था का केंद्र है वही संगठन की महिला मीनाक्षी शर्मा सुधा दुबे अंकिता गोयल अभिलाषा भट्ट कमला बडोले विमला शर्मा अल्का जोशी सुनीता जोशी आरती शर्मा अंकित ओक मंगला पंडित, सुप्रिया वेध आदि उपस्थित थी।
Tags
badwani