दुकान में घुसी आयसर, एक कि मौत
फुटवेयर दुकान की छत उड़ाते हुए पेड़ से जा टकराई आयसरह, जारो का नुकसान
खलघाट (मुकेश जाधव) - धार जिले के खलघाट से बड़ी खबर घटना रात 11 बजे के लगभग की है जहाँ बॉम्बे आगरा बायपास फोरलेन पर बॉम्बे की ओर से आ रही आयसर क्रमांक एम एच 15 जी वी 0864 अनियंत्रित होकर रोड से लगे फुटवेयर की दुकान में जा घुसी। जिसमे एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक का नाम नवल बताया गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुँची। घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैली।
Tags
dhar-nimad