धरमपुरी पुलिस ने विजयादशमी पर किया शस्त्र पुजन
धरमपुरी (गोलू पटेल) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस थाना परिसर धरमपुरी में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पुजन किया गया।मंगलवार सुबह पुलिस थाने में शस्त्रागार का भक्ति मय माहौल रहा।टीआई बीएल अटोदे,उपनिरीक्षक नरसिह भदौरिया,शिवराज जाट,केसी मंडलोई, सहित प्रकाश सरोदे,अशोक शर्मा, भारत यादव रवि सोलंकी समेत सभी पुलिस कर्मी शस्त्र पूजा में शामिल हुए।शस्त्र पूजन के मौके थाने के सारे अस्त्र शस्त्र एक जगह रख कानून अक्षत पुष्प चढ़ाकर सभी की पूजा की गई। पुलिस थाने में दशहरे को शस्त्र पूजा की परंपरा है।टीआई श्री अटोदे सहित सभी पुलिर्सकर्मीयों ने पुलिस थाना में शस्त्रों का विधि-विधान से पूजन किया।
Tags
dhar-nimad