नव दुर्गा के दर्शन कर, भक्तों ने कन्या भोजन कराया | Nav durga ke darshan kr bhakto ne kanya bhojan karaya

नव दुर्गा के दर्शन कर, भक्तों ने कन्या भोजन कराया


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में दशहरा के शुभ अवसर पर बजरंग कॉलोनी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता रानी के दरबार में नौ कन्या रूपी देवी का दर्शन भक्तों को कराया गया, एवं सभी देवियों को भोजन कराया गया ,इसके बाद महाप्रसाद का आयोजन शुरू किया गया जहां बड़ी संख्या में बोरगांव,वह आसपास के ग्रामीण भव ग्रामवासियों ने आकर महा प्रसाद ग्रहण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post