धन्नड हिंदू मुस्लिम मिलकर करते हैं रावण दहन, कई वर्षों से कायम है परंपरा | Dhannad hindu muslim milkr krte hai ravan dahan

धन्नड हिंदू मुस्लिम मिलकर करते हैं रावण दहन, कई वर्षों से कायम है परंपरा

धन्नड हिंदू मुस्लिम मिलकर करते हैं रावण दहनक, ई वर्षों से कायम है परंपरा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - धन्नड खुर्द पिथमपुर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है जहां दशहरा के मौके पर दशहरा उत्सव समिति द्वारा रावण दहन का प्रोग्राम कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है ,वही हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल धन्नड खुर्द के मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठजनों एवं युवा साथियों द्वारा, विजयदशमी के मौके पर चल समारोह का नूरी जामा मस्जिद चौक, पर मंसुर पटेल पूर्व पार्षद,इस्लाम पटेल पूर्व पार्षद, अमजद पटेल के नेतृत्व में दशहरा उत्सव समिति के सदस्यो एवं वरिष्ठजनों एवं युवा साथियों का पुष्प माला एवं साफा बांधकर सम्मानित किया। एवं जुलूस का भव्य स्वागत किया।  युवा साथियों ने वरिष्ठजनों के पैर छुकर आशिर्वाद लिया ।वही मगरीब की अजान के मौके पर जुलूस में सभी ढोल ताशे बंद कर दिए गए। और एकता और सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। इस मौके पर  दशहरा उत्सव समिति के सदस्य एवं पार्षद प्रतिनिधि कालू मारू, दीपक बिरला, प्रभु राम बिरला, अय्युब पटेल ,धर्मेंद्र सिंह अकावलिया, विनोद विश्वकर्मा, मलखान सिंह तोमर , आदि का हारफूल एवं साफा बांधकर सम्मानित किया,  सोहराब पटेल के नेतृत्व में  जुलूस का भव्य स्वागत कर स्वल्पाहार करवाया गया। अग्रवाल कॉलोनी में अनवर पटेल काकू के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत किया गया।

दशहरा उत्सव मैं हिंदू मुस्लिम एकता की अद्भुत  यहां पर कई वर्षों से जारी है । हर त्यौहार हिंदू मुस्लिम मिलकर मनाते आए है। यहां पर ऐसा ठीक लगता है मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News