45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया, आकर्षण आतिशबाजी भी की
अंजड (शकील मंसूरी) - स्थानी दशहरा मैदान में 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया दहन से पहले आकर्षण आतिशबाजी की गई गणेश जीनीग से रामलला की शोभायात्रा के साथ रावण दहन के लिए निकले सज धज कर नगरवासी बैंड बाजों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचे आकर्षक आतिशबाजी के बीच राम ने रथ से तीर चला कर रावण का दहन किया रावण दहन देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग दशहरा मैदान पहुंचे इस अवसर पर नगर परिषद अंजड़ के सभी कर्मचारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरदास सेनानी नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष शिखर चंद पाटनी नगर पंचायत के सभी पार्षद विधायक प्रतिनिधि शेखर पाटनी पत्रकार शकील मंसूरी सतीश परिहार विजय भाई गंगवानी राजेंद्र राय भी उपस्थित थे दशहरा मैदान से मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष ने बार-बार एलाउंसमेंट करा कर शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाने की लोगों से अपील की आकर्षक आतिशबाजी नगर परिषद के दरोगा अंबाराम भाई विजय मेहरा और उनकी टीम ने की इस अवसर पर संजय भाई पाटीदार देवेंद्र भाई और परिषद के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
badwani